राची, झारखण्ड | अप्रैल | 06, 2025 ::
शोभा यात्रा में पुरे हिंदुस्तान में एक मात्र चाँदी के बजरंगबली जो सोना चाँदी व्यवसायी समिति राँची की और निकाली जाती है!
इस भव्य शोभा यात्रा में चाँदी के बजरंगबली एवं झंडा झांकी, बाजा गाजा के साथ हजारों की संख्या में श्री राम के भक्त अपने हाथो में तलवार, झंडा और जय श्री राम, जय बजरंगबली के जयकारा के साथ शामिल हुए!
इस भव्य शोभा यात्रा में मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक रवि कुमार पिंकू अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार वर्मा, मंत्री दीपू कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद साहू, नविन वर्मा, प्रकाश सामंता, प्रताप राव, अन्नू कुमार, आकाश सोनी, नरेश सोनी, अजय कुमार वर्मा, संजय प्रसाद, रुपेश कुमार बर्मन, अमर प्रेम,केसो लाल,संजय प्रसाद सोनी, अरविन्द कुमार, कृष्णा सोनी, मयूर मराठे, मिक्की बर्मन सहित समिति के सभी सदस्यगण इस शोभा यात्रा में शामिल हुए!