Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का पत्रकार कल्याण अभियान : तीन विधायकों ने कहा मांग पर मुख्यमंत्री से करेंगे बात

Journalists welfare campaigne of juj : three mla told, we will talk with cm

रांची, झारखण्ड | मई | 23, 2020 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने अपने पत्रकार कल्याण अभियान के तहत कई अन्य विधायकों को अपना ज्ञापन सौंपा है।
इनमें से
बहरागोड़ विधायक श्री समीर मोहंती,
लातेहार विधायक श्री वैद्यनाथ राम को यूनियन के प्रतिनिधियों ने जाकर यूनियन का वह ज्ञापन सौंपा, जिसमें कोरोना के संकट काल में पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करते हुए उनके लिए भी उचित सुरक्षा प्रबंध किये जाने की मांग की गयी है।
यूनियन ने इस क्रम में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने की भी मांग की है।
दोनों विधायकों ने उनसे मिलने गये पत्रकारों को इस बात का आश्वासन दिया है कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने से साथ साथ रांची आकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से इस विषय पर सीधी चर्चा भी करेंगे।
लातेहार में यूनियन की तरफ से
जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद के नेतृत्व में
वीरेंद्र प्रसाद,
योगेश प्रसाद,
रुपेश कुमार,
रोशन कुमार,
राहुल कुमार,
विक्रम कुमार,
कमलेश प्रसाद
सहित कई पत्रकार श्री वैद्यनाथ राम से मिले थे।

बहरागोड़ा विधायक श्री मोहंती से यूनियन के प्रतिनिधि के तौर पर विशाल लोधा ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

इसके अलावा
मांडर के विधायक श्री बंधु तिर्की,
तमाड़ के विधायक श्री विकास सिंह मुंडा,
पोड़ेयाहाट के विधायक श्री प्रदीप यादव और
राजमहल के विधायक श्री अनंत ओझा को भी ज्ञापन की प्रति ऑनलाइन भेजी गयी है और उनसे आग्रह किया गया है कि वे अपने अपने स्तर पर इस दिशा में उचित कार्रवाई करें।

Leave a Reply