Fourth edition of Ranothon in ranchi
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

“रैनोथोंन” एयरटेल हाफ़ मैरथोन में दौड़ी राँची

Fourth edition of Ranothon in ranchi

रांची , झारखण्ड | मार्च | 10, 2019 :: कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार , और राउंड टेबल इंडिया के द्वारा करवाया गया एयरटेल हाफ़ मैरथोन “रैनोथोंन”२०१९ में राँची की जनता ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई और दौड़े एयरटेल हाफ़ मैरथोन “रैनोथोंन” में आज १० मार्च को सुबह ५:३० बजे मोराबादी मैदान से। उपरोक्त जानकारी राउंड टेबल के मीडिया प्रभारी सिधार्थ चौधरी ने दी । यह रैनोथोंन का चौथा संस्करण था और इस बार दस हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने दौड़ लगाई । मुख्य अतिथि मंत्री कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी, सचिव कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री राहुल शर्मा ,निर्देशक साझा श्री रणेंद्र कुमार, निर्देशक खेल श्री अनिल कुमार, मंडल अध्यक्ष राउंड टेबल श्री सिधार्थ चौधरी, एयरटेल के पदाधिगन ने मिल कर झंडा दिखा कर २१ कि म, १० की म , ५ की म की दौड़ को रवाना किया ।
यह हाफ़ मैरथोन मेट्रो शहर के तर्ज़ पर हुआ जिसमें आर आइ अफ डी बिंब २१ किलोमेटर और १० किलोमेटर के धवकों को दिया गया जिससे की उनके दौड़ के कुल समय का पता चला। यह डिजिटल हाफ़ मरथोंन था । आज सुबह ५ बजे से ही लोग स्टेडीयम में जुटने लगे थे । लोगों का जुनून और उत्साह उनके चेहरों पर दिख रहा था । सबसे पहले सुबह ५ बजे से जूंबा एक्सर्सायज़ करवाया गया सभी लोगों को । म्यूज़िक के साथ डान्स करते हुए ख़ूब मज़े से लोगों ने जूंबा किया । ५:३० बजे २१ की म की दौड़ को रवाना किया गया । ६बजे १० कि म और ६:१५ बजे ५ कि म को रवाना किया गया । राँची पुलिस की मदद से मोराबादी से नैशनल लॉ कॉलेज तक ट्रैफ़िक को व्यवस्थिठ रखा गया था और धवकों के लिए रूट निर्धारित किया गया था । जगह जगह पर एयरटेल की और से रूट डिरेक्शन और किलोमेटर बताते हुए साइन बोर्ड लगाए गए थे । रास्ता भर काउंटर लगाया गया था जिसमें ओ आर ऐस और जल की सुविधा उपलब्ध थी । झारखंड खेल प्राधिकरण के अफसरगन और राउंड टेबल के सदस्य पूरे रूट को व्यवस्थित रख रहे थे । दौड़ में भाग लेने ख़ास तौर से झारखंड पुलिस के जवान , आर्मी, सीआरपीअफ, सीआइऐसऐफ, झारखंड खेल प्राधिकरण के फ़ुट्बॉल आर्चरी हॉकी ऐथ्लेटिक्स के खिलाड़ी, स्कूल कॉलेज के छात्र, एयरटेल के, मीडिया के ,विभिन्न संस्थाओं के लोग आदि ने भाग लिया । इस बार ईथोपिया यूगांडा केन्या से भी इंटर्नैशनल रनर भाग लेने आए थे ।समापन्न समारोह और पुरसकर वितरण के लिए मंच पर मुख्य अतिथि माननिय मंत्री कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी,सचिव कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री राहुल शर्मा ,निर्देशक साझा श्री रणेंद्र कुमार, निर्देशक खेल श्री अनिल कुमार, मंडल अध्यक्ष राउंड टेबल श्री सिधार्थ चौधरी, एयरटेल के पदाधिगन उपस्थित थे । श्री अमर बाऊरी जी ने कहा की युवा देश की जान है और समाज का स्तम्भ है । आज इतने लोगों को दौड़ते देख ख़ास कर युवाओं को बोहोत अच्छा लगा और आज सभ को अपनी स्वास्थ्य का ख़याल है । इंसान को स्वस्थ रहना बोहोत ज़रूरी है । उन्होंने राउंड टेबल और एयरटेल को धन्यवाद दिया । बधाई दी । श्री राहुल शर्मा जी ने सभी का अभिनंदन किया और की यह गर्व की बात है की देश विदेश से धावक आए हैं इस दौड़ में हिस्सा लेने। आने वाले डीनो में रैनोथोंन और भी बड़ा और बेहतर होगा।श्री सिधार्थ चौधरी जी ने भी सबका स्वागत किया और धावकों के जुनून को सहराया।राउंड टेबल के चीफ़ मरथोंन कोनवेनोर पूर्व चेयरमैन मनप्रीत सिंह ने कहा की ये मरथोंन पिछले तीनो से बड़ा था और उन्होंने बताया की राउंड टेबल और झारखंड खेल प्राधिकरण के सदस्य ने दिन रात लग कर इसको सफल बनाया । उन्होंने एयरटेल को भी धन्यवाद दिया ।फिर सभी जीते हुए धवकों को मेडल दिया गया और इनाम राशि दी गयी ।२१ किलॉमेटर और १० किलोमिटेर वालों को जिन्होंने दौड़ पूरी की उनको मेडल भी दिया गया ।

Leave a Reply