लन्दन, यूनाइटेड किंगडम । नवम्बर | 14, 2017 :: भारत से 13 छात्र नेताओं का दल अपने पहले दिन के कार्यक्रम में लन्दन स्थित बीबीसी के मुख्यालय (पोर्टलैंड प्लेस) में गया और वहां के उच्च अधिकारियों से रूबरू हुए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश् बीबीसी के कार्यप्रणाली उसके प्रबंधन को जानना था ।
बीबीसी ब्रिड्कास्टिंग हाउस के विशेष संपादक मारी हैली(Marie Helly) ने 2 घंटो तक छात्र नेताओं से अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराया किस तरह से बीबीसी पुरे दुनिया में अपना काम करता है विशेष कर के भारत में बीबीसी का कार्य करने का क्या तरीका है बीबीसी अधिकारियों ने पुरे बीबीसी सेंटर का दौरा करवाया और छात्र नेताओं के कई सवालों का जवाब दिया
बीबीसी के एशिया हेड ने भी अपने विचार रखे ।
इस कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष तनुज खत्री ने झारखण्ड का प्रतिनिधत्व किया ।