राँची । जुलाई | 30, 2018 :: सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन ने निर्मला कुष्ठ आश्रम में 60 महिलाओ के बीच आयरन ओर टॉनिक सिरप वितरित किये गये।
कुछ दिन पूर्व शारदा फाउंडेशन ने निवारणपुर स्थित निर्मला कुष्ठ आश्रम में रहने लोगों का मेडिकल चेकअप करवाया जिसमें वहां के रहने वाले लोगों में आयरन और विटामिन की कमी पाई गई थी इसके मद्देनजर नजर आज कुष्ठ आश्रम में आयरन और विटामिन की सिरप का वितरण किया गयाl इस अवसर पर संस्था के राजीव रंजन ,आशुतोष द्विवेदी, निकोटीन तिर्की,सुसीला,पार्वती,गंगा,सोनंम,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।