Breaking News Latest News झारखण्ड

बाबा दुखन शाह का 96वें सालाना उर्स :: भाईचारा का संदेश देती है बाबा की मजार : सुखदेव भगत

लोहरदगा, झारखण्ड | मार्च | 10, 2021 :: महान सूफी संत शहंशाहे लोहरदगा हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) का सालाना उर्स के दुसरे दिन अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। बाबा दुखन शाह के 96वें सालाना उर्स में विभिन्न जिले व राज्यों से आए बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने बाबा दुखन शाह की मजार पर चादरपोशी की। साथ ही फातिहा पढ़कर देश व राज्य में अमन व शांति की दुआएं मांगी। इस पवित्र मौके पर पूर्व विधायक सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ, शाहिद अहमद बेलू, सुमित सिन्हा, मुर्तजा खलीफा, परवेज कुरैशी, कुणाल अभिषेक, मो. सउद आलम, सतीश रंजन, अनवर हुसैन आदि चादर हाथों में उठाए बाबा के दरबार पहुंच हाजरी लगाई। चादरपोशी कर अकीदत का इजहार किया। मौके पर पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि हजरत बाबा दुखन शाह का उर्स भाईचारगी व एकता का प्रतीक है। बाबा की मजार पर लगने वाले सालाना उर्स में जो भाईचारगी देखने को मिलती है, उसे हमेशा कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा दुखन शाह की मजार पर आने वाले हरेक लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं। मेरी तमन्ना है कि बाबा दुखन शाह की दरगाह से निकलने वाले अमन और सुकून की चादर पूरे देश में फैले। उन्होंने कहा कि लोहरदगा में आपसी भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण का मिसाल दिया जाता है। बाबा दुखन शाह की मजार को गंगा-यमुना की तहजीबी बताते हुए सुखदेव भगत ने इसी तरह का माहौल पूरे देश में होने की कामना की। नगर अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेकहा कि आज देश को जिसकी जरूरत है व बाबा के दरबार में देखने को मिलता है।

Leave a Reply