Breaking News Latest News कैंपस

कालचक्रम की 7वी वर्षगांठ एवं तीसरा कन्वोकेशन सेरिमनी  सम्पन्न 

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 06, 2022 ::  ज्योतिष योग एवं आयुर्वेद से जुड़ी संस्था कालचक्रम की 7वी वर्षगांठ एवं तीसरा कन्वोकेशन सेरिमनी मनाई गई l

मुख्य अतिथि राष्ट्रपति सम्मानित प्रोफेसर चंद्रकांत शुक्ल (पूर्व कुलपति कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ) विशिष्ट अतिथि राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शैलेश मिश्र, रांची विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रकाश सिंह , योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ झारखंड के प्रेसिडेंट श्री संजय सिंह थे l

संस्था के चेयरमैन डॉ एसके घोषाल ने बताया कि संस्था ज्योतिष योग एवं आयुर्वेद के विषयों पर लगातार कई वर्षों से शोध के क्षेत्र में कार्यरत है l

यहां से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हस्तरेखा , ज्योतिष , वास्तु शास्त्र एवं योग की प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा दी जाती है l

संस्था के प्रिंसिपल बेबी घोषाल , सचिव श्री आर एस शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक , ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की l

सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों छात्रों में दूर्वा राय गुप्ता, श्रेयसी मुखर्जी ,दीक्षा अरोड़ा ,रूपम सरकार ,वीणा माहेश्वरी, सर्वेश माहेश्वरी , आकांक्षा माहेश्वरी, धर्मेंद्र कुमार , श्वेता कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, अनुज मिश्रा ,ओम गुप्ता, प्रदीप कुमार थे l

इसके अतिरिक्त दो सदस्यों (रुचि शर्मा एवं सोनाली सरकार ) को अद्भुत कार्य कुशलता एवं दक्षता के लिए सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन का प्रमाण पत्र दिया गया l

मौके पर कालचक्रम संस्था के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स प्रशांत सिंह, आर्य प्रहलाद भगत एवं सदस्य शंकर राणा चैताली मुखर्जी अंशु जी थे l

Leave a Reply