रांची, झारखण्ड । फरवरी | 15, 2018 :: आज दिनांक 15 फ़रवरी को 33वे अन्तर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2018 में हिस्सा लेने के लिए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय मनीपुर विश्वविद़़यालय, विश्वभारती विश्वविद़़यालय, दीनदयाल विश्वविद़़यालय, श्री शंकराचार्य विश्वविद्यालय ऑफ़ संस्कृत , आचार्य नागराज विश्वविद्यालय , गाँधी ग्राम रूरल इंस्टिट्यूट , महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी, वनस्थली विद्यापीठ, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, अलीगढ यूनिवर्सिटी , मोहनलाल सुखदा विश्वविद्यालय , पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ , पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, रजा मान सिंह तोमर यूनिवर्सिटी ग्वालियर , वाई एम् सी ए यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस , सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गया की टीमें आ गयी हैं .
कल दिनांक 16 को 9 बजे से बिरसा मुंडा स्टेडियम हॉल में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा . 10 :30 बजे से राज्य संग्रहालय के हॉल में टीम मनेजर्स की बैठक होगी ….दिन में 1:30 बजे सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकलेगी . और शाम को 6 बजे से टाना भगत स्टेडियम में महोत्सव का शुभारम्भ होगा साथ ही आयोजक संस्थान का ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा….महोत्सव का उद्घाटन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेंगी ……
दिनांक 17 से सभी प्रतियोगिताएं शुरू होंगी…कुल 27 प्रतियोगिताओं में क्लासिकल. फोक, ट्राइबल डांस आदि की प्रतियोगिताएं टाना भगत स्टेडियम में , पेंटिंग कोलाज, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, इंस्टालेशन, नाटक, स्किट, मिमिक्री आदि की प्रतियोगिताएं राम दयाल मुंडा प्रेक्षा गृह में होंगी …..संगीत से सम्बंधित प्रतियोगिताएं राज्य संग्रहालय के प्रेक्षागृह में की जाएँगी ….क्विज एलोकुशन डिबेट आदि की प्रतियोगिताएं बिरसा मुंडा स्टेडियम में होंगी ……