Latest News झारखण्ड

जेसीआई रांची की महिला विंग के द्वारा दिव्यांग बच्चों के विद्यालय में कपड़ो, भोजन एवं फल का वितरण

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 15, 2018 :: जेसीआई रांची की महिला विंग के द्वारा निर्वारण पुर में स्थित गूंगे एवं बहरों के छितिज विद्यालय में कपड़ो, भोजन एवं फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया .

महिला विंग ने इस कार्यक्रम का नाम “ख़ुशी” दिया.

महिला विंग ने सभी बच्चों को कपडे भेट किये और साथ ही उनके बीच भोजन और ताजे फल भी वितरण किये गए .

सभी बच्चे उपहार पाकर काफी प्रसन्न दिखे,साथ ही स्कूल मैनेजमेंट ने संस्था से पहुँची महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया.

मौके पर सुनीता मोदी, रजनी धन्धानिया, दीपा बंका, स्वेता महेश्वरी, कंचन महेश्वरी, आशा पोद्दार, वंदना खोवाल, अल्पना झा, पायल बजाज, सिद्धार्थ जैसवाल आदि मौजूद थे.

Leave a Reply