Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

18 वी झारखंड राज्य सब जुनियर वुशु प्रतियोगिता प्रारम्भ

रांची, झारखण्ड  | जून  | 18, 2022 ::  आज यहां नामकुम स्थित आर के आनंद बॉल्स ग्रीन में 18वी सब जूनियर राज्य वुशु प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गयी।
इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आचार्यकुलम के स्वामी दिव्यदेव ने किया।इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इस बात के लिए प्रेरणा दी कि वो अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े तभी सफलता उनके साथ होगी।
इस अवसर पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री चंचल भट्टाचार्य,झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड वुशु एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट श्री उदय साहू, , मनोज साहू,हिंडाल्को कंपनी के एच आर श्री अरुण राय,शिवेंद्र दुबे,दीपक गोप, शैलेन्द्र दुबे ,गोकुलानंद मिश्र आदि मौजूद थे ।इस अवसर पर स्वागत भाषण शिवेंद्र दुबे ने दिया जबकि अमरेंद्र द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न 17 जिलों के तकरीबन 350 खिलाडी एवम पदाधिकारी भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए दीपक गोप,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, रज़ि अहमद,रत्नेश कुमार,सुशील कच्छप,एस वाहिद अली,मृत्युंजय कुमार राय, नारायण चंद्र राय, रोशन रजक,इन्द्रशिष राय, मोनू कुमार, अजय कुमार सिंह, कृष्णा कच्छप आदि अपना योगदान दे रहे है।
यह प्रतियोगिता आज अपराह्न तीन बजे से शुरू हुई और इसके प्रारंभिक ग्रुप के सानसाउ की प्रतिस्पर्धा के मैच शुरू हुए।
इस प्रतियोगिता का समापन कल अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply