रांची, झारखण्ड | मार्च | 04, 2020 :: श्री श्याम मण्डल , राँची के खाटू धाम यात्रा के पांचवे दिन व तीसरे पड़ाव पर मण्डल का 80 सदस्य का दल दिनाँक 4 मार्च 2020 को रानी सती धाम झुंझुनू में प्रातः मंगल आरती दर्शन एवं दादी जी को फल-मेवा-मिष्ठान का भोग अर्पित कर दिल्ली से राँची के लिए प्रस्थान किया
इस यात्रा को सफल बनाने में जितेश अग्रवाल , अंकित मोदी , सुगम सरावगी , कौशल अग्रवाल , धीरज बंका , विवेक ढाँढनीयाँ , शिवरतन बियानी , अर्जुन जालान , मनोज सिंघानिया , अनिल केजरीवाल , सुनील मोदी का सहयोग रहा ।
श्री श्याम मण्डल , राँची के तीन दिवस्य फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव दिनाँक 5 – 6 एवं 7 मार्च 2020 को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाएगा ।
कार्यक्रम
दिनाँक 5 मार्च – श्री मन्दिर लष्मी नारायण ( सेवा सदन पथ ) मन्दिर से श्री श्याम मन्दिर , ( अग्रसेन पथ ) तक भव्य 501 निशान यात्रा ।
दिनाँक 6 मार्च – मुख्य कार्यक्रम रात्रि 10 बजे से प्रातः 4 बजे तक संगीतमय संकीर्तन – छप्पन भोग – अखण्ड ज्योत – नयनाभिराम श्रृंगार – केसरिया होली ।
दिनाँक 7 मार्च – सम्पूर्ण दिवस श्री श्याम दर्शन
251 सवामणी भोग
खीर चूरमा भोग
प्रसाद वितरण ।