Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जय हिन्द के नारे से मना नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 127 वा जन्म दिवस

रांची, झारखण्ड  | जनवरी | 23, 2023 ::  आजाद हिन्द फौज के सस्थापक भारत को सैन्य शक्ति से सुसज्जित करने वाले देश वासियों को “जय हिन्द ” का नारा देने वाले देश की स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वी जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर के उनके देश प्रेम की चर्चा हुई .

जगदीश सिंह जग्गू  ने बताया 1990 जब अलग राज्य का झारखंड का संघर्ष का दौर चल रहा था तो सुभाष चन्द्र बोस को अनुसरण करे युवा और संघर्ष में अनुशासित रहे उसकी कल्पना करते हुए रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने नेता जी प्रतिमा स्थापित किए

जिसका अनावरण नेता जी साथी रहे स्वतंत्रता सेनानी मुजफ्फर अली खान के हाथो हुआ था

उस कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने पत्रकार और अभी के राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश जी ने की थी

ये विडंबना है युवाओं के संघर्ष के बाद बिहार से अलग झारखंड राज्य भी बन गया नेताजी के आदर्शो की छाया चल कर

पर राज्य सरकार द्वारा आज भी युवा उपेक्षित है

जगदीश सिंह ये बताए 23 जनवरी नेता जी जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में कोई निमंत्रण नहीं होता है नेता जी से जिसे प्यार होता है वह स्वेच्छा से आकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर जाते हैं

सुमन अर्पित करने वाले में आज स्कूल के बच्चे , शिक्षक , राज्य सभा सांसद महुआ माजी , केंद्रीय मीडिया प्रभारी आजसू पार्टी के परवाज़ खान ,त्रिकोण फुल परिवार के अवध बिहारी तिवारी ,रमेश गुप्ता , संदीप ठाकुर , सतीश ठाकुर, अजय श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, विक्की ठाकुर , अजीत ठाकुर, चिंटू गुप्ता , राज ठाकुर प्रदीप ,गुप्ता राजू गुप्ता, विशाल ठाकुर जितेंद्र साहू, नंद किशोर चंदेल, सोमवित माजी और अन्य उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply