Breaking News कैंपस

मारवाड़ी कॉलेज मे फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग कोर्स के  ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021

 

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 14, 2021 :: मारवाड़ी कॉलेज मे डिजिटल फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स दो सेमेस्टर का होगा। पहले सेमेस्टर मे डिजिटल फोटोग्राफी और दूसरे सिमेस्टर मे फिल्म मेकिंग की पढ़ाई होगी। इस कोर्स मे ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन ध् एडमिशन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 है।

डिजिटल फोटोग्राफी के अंतर्गत विभिन्न कैमराए कैमरा कंट्रोलसए लेंसए एक्सपोजरए शॉट्सए कम्पोजिशनए डेप्थ ऑफ फील्डए लाइटिंग आदि की जानकारी दी जाएगी जब कि फिल्म मेकिंग मे अवधारणा विकासए कहानी और पटकथा लेखनए शूटिंगए मूवी एडिटिंगए ध्वनि रिकॉर्डिंग एवं एडिटिंग आदि सीखाए जाएंगे। किसी भी डीएसएलआर कैमराए वीडियो कैमरा या मोबाईल फोन से अच्छी  फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग कैसे करें और उन्हे संपादित कर कैसे प्रस्तुति के लायक बनाया जाएए इस बात पर भी फोकस होगा।

घर से दूर महंगे शिक्षा के कारण कई बार फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण सीखने की इच्छा रखने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी बाहर नहीं जा पाते। उनके लिए यह डिप्लोमा कोर्स एक आधार शिक्षण  का कार्य करेगा। इस कोर्स के बाद विद्यार्थी लघु या बड़ी फिल्मेए डाक्यूमेंट्री फिल्मेंए विज्ञापन फिल्मेए म्यूज़िकल एल्बम आदि का भी निर्माण कर सकते हैं। अपना व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं।

आजकल डिजिटल फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग की उपयोगिता अत्यधिक बढ़ गई है। प्रायः हर कॉर्पोरेट घरानों ए मीडिया हाउसए  इंडस्ट्रीए  गवर्नमेंट ऑफिस आदि मे फोटोग्राफर और फिल्म मेकर की नियुक्ति इसलिए की जाती है कि उनका डाक्यूमेन्टैशन का कार्य ठीक से चलता रहे। राज्य और केंद्र सरकारें भी इस स्किल पर जोर दे रहीं हैं।

इस फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग डिप्लोमा कोर्स मे फिलहाल अभी सीटों की संख्या 50 है। प्रत्येक सेमेसर मे फीस 15 हजार के आसपास है। इस कोर्स मे एडमिशन की न्यूनतम योग्यता 10़2ए मे 45 प्रतिशत अंकों से पास रखी गई है। यह एक ऐड.ऑन कोर्स है अर्थात किसी भी कॉलेज मेए किसी भी विषय के अध्ययनरत विद्यार्थी भी इसमे एडमिशन ले सकते हैं। रांची विश्वविद्यालय को छोड़ दूसरे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को माइग्रेशन की प्रति देनी होगी। एडमिशन के लिए सर्वप्रथम मारवाड़ी कॉलेज के वेबसाइट उंतूंतपबवससमहमतंदबीपण्बवण्पद  पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करवाना होगाए उसके पश्चात कॉलेज मे सभी मूल प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही फीस जमा और दाखिला होगी।

Leave a Reply