Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम प्रभु की विराट एवं भव्य शोभायात्रा :: श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां चे सभी का मन मोह लिया

रांची, झारखण्ड  | सितंबर  | 02, 2022 :: श्री श्याम मंडल रांची के 55 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 2 सितंबर 2022 को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर से श्री श्याम प्रभु की विराट एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा अपराहन 4:00 बजे प्रारंभ हुई शोभायात्रा के आगे आगे बैंड की धुन के साथ सैकड़ों श्याम भक्त धर्म ध्वजा व विभिन्न देवताओं के जयकारों से अंकित बैनर लेकर चल रहे थे । शोभायात्रा में श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां सभी का मन मोह रही थी । श्री श्याम मंडल के सैकड़ों सदस्य अत्यन्त भक्ति भाव से भजन गाते हुए नाचते हुए शोभायात्रा के साथ चल रहे थे । काफी बड़ी संख्या में नर नारी श्री श्याम देव का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए और इस अवसर पर दिव्य रथ पर श्री श्याम प्रभु का शीश का अलौकिक शृंगार किया गया ।
श्री श्याम प्रभु नगर वासियों को आशीष लूटा रहे थे , जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं वह भक्तों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वृष्टि की गई । मार्ग में सैकड़ों भक्तों द्वारा दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु की आरती की गई तथा मार्ग के दोनों ओर वह मकानों व छतों पर शोभायात्रा का अवलोकन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी ।
शोभायात्रा में शामिल भक्तों का जगह जगह पर भावभिना स्वागत किया गया पूरे मार्ग पर उपस्थित भक्तों के लिए श्याम प्रभु के दिव्य प्रसाद वितरण का समुचित व्यवस्था की गई थी। जिस मार्ग से यात्रा गुजर रही थी वातावरण पूर्णतया श्याममय हो रहा था । विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर रात्रि 8 बजे पहुंची जहां मंगल आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात शोभा यात्रा का समापन हुआ ।
आज के इस कार्यक्रम में मनोज सिंघानिया , राकेश मुरारका , सुनील मोदी , अशोक लाठ , पवन अग्रवाल , ज्ञान प्रकाश बागला , शिवरतन बियानी , अमित पोद्दार , विक्रम परसरामपुरिया , महेश सारस्वत , विकाश पाडिया , का विशेष सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply