Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

छावनिका परिवार के सौजन्य 107 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारा

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 18, 2023 ::

विश्वकर्मा पूजा महोत्सव एव ट्विंकल छावनिका के जन्मदिवस उपलक्ष्य पर 107 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के वितरण के साथ मनाया गया।

पुत्रवधु ट्विंकल निलेश छावनिका के जन्मदिवस के सुअवसर पर निर्मल मधु छावनिका एव उनकी पुत्री परी छावनिका एव उनके परिवार के सौजन्य 107 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे 1300 से अधिक श्रद्धालुओ ने अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
आज संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल संस्था के सक्रिय सदस्य विशाल जी जालान एव अमिता जालान ने भंडारे की सेवा देने वाले छावनीका परिवार से आये हुए सभी धर्म प्रेमीयों को अन्नापूर्णा भंडारे का स्मृति चिन्ह एव अंग वस्त्र प्रदान कर अन्नापूर्णा माता और राज श्यामा जी(राधा-कृष्ण) भगवान का आशिर्वाद प्राप्त किया। —————————————
निलेश छावनिका के सौजन्य से आये हुए सभी श्रद्धालुओ को 1 पैकेट बिस्किट एव 1 पैकेट चिप्स का वितरण किया गया।
••••••••••••••••••••••••••••••••••
एम•आर•एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव और स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची के सयुंक्त तत्वाधान मे ट्रस्ट के सदस्यों ने आज दिनांक 18/09/2023 सोमवार को अरगोड़ा कटहल मोड स्थित पुंदाग में संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर ( मंगल राधिका सदानंद प्रणामी सेवाधाम आश्रम)के परिसर मे 107 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारा वितरण कर संस्था के सदस्यों ने विश्वकर्मा पूजा पर भगवान की पूजा अर्चना कर ट्विंकल छावनिका का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सत्संग,भजन संकीर्तन कर सभी सदस्यों ने गुरु महाराज की फोटो, भगवान श्री राज श्यामा (श्री राधा-कृष्ण) एवं चरण पादुका पर चंदन वंदन कर फुल अर्पण किया। भजन गायन संस्था के मनीष सोनी सज्जन पाडिया, सिता शर्मा एवं उर्मिला पाडिया ने विश्वकर्मा पूजा एव जन्मदिवस पर भजन गायन कर वह उपस्थित श्रद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया सभी श्रद्धालु 12:30 बजे से भजन संकीर्तन का आनंद प्राप्त कर रहे थे।
विश्वकर्मा पूजा महोत्सव एव ट्विंकल छावनिका के कार्यक्रम समापन के पश्चात् उपस्थित शिष्यों और धर्म प्रेमियों के बीच भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यने वहाँ आस पास के विभिन्न बस्तीयों से आये हुए लगभग 1300 से ज़्यादा की संख्या में आये हुए ग्रामीणों के बीच भंडारे का वितरण किया।आज के भंडारे मे संस्था ने छोले भटूरे, भेजिटेबल पुलाव,आलु चना टमाटर मिश्रित सब्जी, आलुचप,केसरिया खीर, केसरिया जलेबी आलु चिप्स का पैकेट एव पड रही गर्मी को देखकर बोतलबंद पानी का वितरण किया गया। विभिन्न बस्तीयों से आये हुए निर्धन जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को भंडारे का प्रसाद सुचारु रुप से मिलने पर बहुत ही खुशी जाहिर कर रहे थे।

स्वामी सदानंद जी महाराज के कथनानुसार
मानव सेवा माधो सेवा।
॥तुम सेवा से पाओगे पार॥

को चरितार्थ कर रहे राँची मे गुरु जी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के शिष्य

आज के जन्मदिवस और विश्वकर्मा महोत्सव एवं भंडारा वितरण के महान कार्य मे संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,निर्मल छावनीका,सुरेश अग्रवाल, निलेश छावनीका,विशाल जालान, ज्ञान प्रकाश शर्मा, धीरज गुप्ता,चन्द्रदिप साहु, परमेश्वर साहु,महेश वर्मा महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल मधु छावनीका, सुनीता अग्रवाल,अमिता जालान ट्विंकल छावनीका, श्रध्दा जी परी छावनीका, आशा मुंजाल,उर्मिला पाडिया, शारदा पोद्दार,ललिता पोद्दार, रेखा पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, इनके अलावा भी संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply