राची, झारखण्ड | जून | 14, 2024 ::
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पोलिटेक्नीक एण्ड टेक्नोलॉजी (एक्सआईपीटी), बरगावां, नामकुम, राँची में अन्य वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ है। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 17 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया जिसमें टाटा पावर, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सुब्रोस, अपोलो टायर, बालमर लॉरी आदि शामिल हैं। प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 104 छात्रों ने भाग लिया और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी प्राप्त की। छात्रों को इस वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में अधिकतम पैकेज रूपए 12.17 लाख रूपए प्राप्त हुआ तो वहीँ औसत पैकेज 2.48 लाख रूपए था। संस्थान के इस उत्कृष्ट सफलता से नये सत्र में नामांकन के लिए भी काफी उत्सुकता है और नामांकन प्रक्रिया काफी जोर शोर से चल रही है। छात्रों की अपार सफलता से संस्थान प्रबंधन अत्यंत हर्षित है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।