Latest News झारखण्ड

प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में 9 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ शुरू

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 28, 2017 :: प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में 9 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ । जिसमें आज मंदिर में सर्वप्रथम  कलश पूजन हुई । उसके बाद 351 कलश के साथ प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया के प्रांगण से भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकली जिसमें कलश वाहनी महिलाओं के साथ साथ हजारों महिलाएं एवं पुरूष भक्त माँ गायत्री की आराधना करते हुए कलश शोभायात्रा में शामिल हुए ।

यह शोभायात्रा श्री राम मंदिर से निकल कर चुटिया मेन रोड होते हुए लोअर चुटिया शिशु मंदिर होते हुए वापस श्री राम मंदिर चुटिया में वापस हुई । जगह जगह पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।वापस लौटने के बाद आरती की गई । गाजे बाजे के साथ पुरे श्रद्धा के साथ शोभायात्रा निकाली गई ।

इस अवसर पर कई अतिथि भी शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से हुआ माझी, मुनचुन राय अंतु तिर्की के साथ साथ सुरेश साहू रेणु सिंह बाबू लाल ठाकुर रवि सिंह कैलाश केसरी कृष्णा साहू राजीव चौबे छत्रधारी माहतो धंजू नायक रानू चौबे लखन माहतो हेमलाल मेहता उदय पासवान शकलदीप सिंह मैनू नायक गुजा तिर्की सतीश पांडे असंख्य माहतो गिरधारी माहतो टल्लू राम मंजू चौधरी भी शामिल हुए

संध्या में हरिद्वार से आयी मंडली ने प्रवचन दिया ।

Leave a Reply