खेल

सैमुअल बद्री और एंड्रू टाई की हैट्रिक

आईपीएल –  2017 में शुक्रवार को खेले गए दोनों ही मुकाबलो में एक जैसा दिलचस्प मामला प्रकाश में आया था। जहां दोनों ही मुकाबलों में हैट्रिक देखने को मिली। मजेदार बात यह है कि जिन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई वे दोनों अपना पहला आईपीएल मैच खेले रहे थे।

आपको बता दें कि दिन की पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाई थी। जहां उन्होंने सबसे पहले पार्थिव पटेल (3) को क्रिस गेल के हाथों लपकवाकर अपना सबसे पहला शिकार बनाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मैक्लेनेघन (0) भी मंदीप सिंह को कैच थमाकर सस्ते में वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (0) को भी उन्होंने क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक अपने नाम की। जहां उनका गेंदबाजी विश्लेषण 4-1-9-4 विकेट रहा था।

इसके बाद दिन की दूसरी हैट्रिक राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस के बीच मैच में लगी। जहां अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे गुजरात लायंस के एंड्रू टाई ने हैट्रिक लगाकर सभी को चौंका दिया था। इस दौरान उन्होंने आरपीएस के अंकित शर्मा (25), मनोज तिवारी (31) और शार्दुल ठाकुर (0) को अपना शिकार बनाया था।

Leave a Reply