छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए केंद्र सरकार ने जाबांज रिटायर्ड आईपीएस के. विजय कुमार को चुना है, जिन्होंने तीन राज्यों के जंगलों में खौफ के पर्याय रहे चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी.
मिशन को अंजाम देने के लिए विजय कुमार शनिवार (29 अप्रैल) को ही सुकमा पहुंच गए. उनके साथ में बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा भी हैं. वहां पहुंचकर ये अधिकारी कुछ अलग रणनीति नक्सलियों को खत्म करने के लिए बनाएंगें.
बस्तर में लगातार हो रही नक्सली वारदातों से निपटने के लिए सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस के. विजय कुमार को कमान थमा दी है.