मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 के आठ डिब्बे आज सुबह 8.15 बजे रामपुर में कोसी नदी के पुल के पास पटरी से उतर गए। एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। 14 डिब्बो की गाडी में इंजन समेत पांच डिब्बे ही शेष रहे। ट्रेन सुबह 8.5 बजे मूंढापांडे से निकली और दस मिनट बाद ही हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली। रेलवे राहत टे्रन से इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
