राची, झारखण्ड | जून | 11, 2024 ::
प्रदेश राजद की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव का 77 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव और उपाध्यक्ष अनीता यादव ने 77 पाउंड का केक काटा और लालूजी के तस्वीर पर केक खिलाया !
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनीता यादव महासचिव आबिद अली, मनोज पांडेय, प्रवक्ता डॉ मनोज कु, विक्रम यादव, सचिव रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, शब्बर फातमी, रांची जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, राजू भुइयां, रामभजन सिंह, महादेव ठाकुर, सुरेश राय, महानंद यादव, शालिग्राम पांडेय, मैनेजर राय, राम इकबाल चौधरी, राजू सिंह, सुनील महतो, साहिल राज, विजय राय सभी लोगो ने केक काटकर लालूजी के जन्मदिन पर लंबी आयु का शुभकामनाएं दिया एवं सभी उपस्थित लोगो का अभिवादन करते हुए मिठाइयां खिलाई गई !
जन्मदिन के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने सर्व प्रथम लालूजी के सुखद जीवन एवं लंबी आयु की कामना किया और कहा कि राजद सुप्रीमो देश के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता है ! आजतक लालूजी का संपूर्ण जीवन दलित, गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी वंचित समाज के लोगो के मौलिक हक अधिकारों के लिए संघर्षशील रहा है ! वे सामाजिक न्याय के जनक और महान क्रांतिनायक हैं ! जननायक लालू प्र यादव धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को मजबूत बनाने एवं सामंती कट्टरपंथी फ़िरकाप्रस्त पार्टी बीजेपी और आर.एस.एस के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश की राजनीति में हमेशा चाणक्य व महानायक की भूमिका में अग्रसर रहे हैं !
यादव ने कहा जन्मदिन के मौके राजद एक संकल्प के साथ गांव गांव जाकर जन जन तक लालूजी के विचारधारा और राजद का नीति सिद्धांत को पहुंचाने का काम करेगा और आगामी दिनों में राज्य की राजनीति में एक बेहतर एवं मजबूत विकल्प के तौर पर परचम लहराएगा ! राजद का स्पष्ट सोच और एकमात्र लक्ष्य है कि झारखंड में पुराने स्थिति में पार्टी को लाना है और अधिक से अधिक संख्या में चुनाव जितना तथा सदन में पहुंचकर जनता की आवाज बनना है !