* दलितों, पिछड़ों, एवं शोषितों की आवाज है रघुवर दास
* मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज गढ़वा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित किया
* बजट सिर्फ आय-व्यय का लेखा-जोखा नहीं होता बल्कि इससे विकास की दिशा तय होती है
* हमारी सोच है कि यह बजट लोगो की आकांक्षाओं एवं सोच के अनुरूप बने
* राज्य तभी समृद्धशाली होगा जब सभी गांवों का विकास होगा।
* हम झारखण्ड को दुनिया के विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में लायेंगें।
* पलामू प्रमंडल में अरहर, टमाटर एवं सब्जी उत्पादन को देखते हुए प्रोसेसिंग प्लांट लगायें जायेंगे
………. रघुवर दास, मुख्यमंत्री
गढ़वा, झारखण्ड । दिसम्बर | 06, 2017 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज गढ़वा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में कहा कि पहले जो बजट बनते थे वे बन्द कमरे में बैठकर बनते थे लेकिन हमारी सरकार ने सुदूर क्षेत्रों में जाकर आमजनों के बीच बजट पूर्व संगोष्ठी के माध्यम से लोगों की राय लेकर बजट बनाने का काम किया है। पूर्व वित्तीय वर्ष में प्रमंडल मुख्यालयों में जाकर बजट के संदर्भ में राय ली गयी थी, लेकिन वर्तमान में प्रमंडल के दूरस्थ जिले में जाकर बजट पूर्व संगोष्ठी मे लोगों की राय ली जा रही है। उन्होंने कहा कि बजट सिर्फ आय-व्यय का लेखा-जोखा नहीं होता बल्कि इससे विकास की दिशा तय होती है और हमारी सोच है कि यह बजट लोगो की आकांक्षाओं एवं सोच के अनुरूप बने। इसी सोच को लेकर आज बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काहा कि हमारी सोच है कि कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में तथा सभी प्रकार के विकासात्मक सुझावों के उपरांत बजट बनाने का काम किया जाये। उन्होंने कहा कि 3 सालों में हमारी सरकार ने 31700 स्कूलों में बेंच व डेस्क बनवाने का काम किया है। पहले 38904 स्कूलों में मात्र 7000 स्कूलों में ही बेंच व डेस्क थे। बच्चों को भूमि पर बैठकर पढ़ना पड़ता था। पहले 38904 स्कूलों में मात्र 3500 स्कूलों में ही बिजली थी लेकिन वर्तमान में 26880 स्कूलों में बिजली पहूँच चुकी है। हमारी सरकार बनने के बाद स्थानीय नीति को परिभाषित किया गया, जिसके सभी प्रकार की नियुक्तियांे में स्थानीय लोगों को लाभ हो रहा है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू-गढ़वा जिला में सूखाड़ क्षेत्र को देखते हुए हमारी सरकार ने सोन के पानी को लाकर समस्या से निपटने का काम किया है। राज्य तभी समृद्धशाली होगा जब सभी गांवों का विकास होगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में कुंआं, तालाब, डोभा, चेकडैम बनाया जायेगा। विचैलियागिरी खत्म करने के लिए पैसा सीधे किसानों के खाते में क्ठज् एवं त्ज्ळै के माध्यम से भेजा जा रहा है। हमने स्वयं सेवक, समन्वयक आदि की बहाली की है जो विचैलियागिरी को समाप्त करने में अपनी भूमिका निभायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी। जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, एवं शोषितों की आवाज रघुवर दास है। भारत विष्वगुरू तभी बनेगा जब सबका विकास होगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि सबका साथ सबका विकास हो। न्यू इंडिया का सपना है कि सभी को एक समान लाया जाय। गढ़वा जिला राज्य के पिछड़े जिलों की श्रेणी में आता है, इसके लिए विषेश ग्रांट देकर हम इसे विकसित जिला बनायेंगे। हम झारखण्ड को दुनियां के विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में लायेंगें। हमारे राज्य में सम्पदाओं की कोई कमी नही है, कमी है तो सिर्फ लगन की। टीम झारखण्ड हमारी सरकार किसानों को समर्पित सरकार है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। हम मालिक के बीच आकर हिसाब देतें हैं।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पलामू में लाह, कुकुम, मधुमक्खी पालन आदि के क्षेत्र में उद्योग लगायें जायेंगे। जो उद्यमी हैं वे ही कार्य करेंगे। जगह-जगह पर हाट एवं बाजार की व्यवस्था की जायेगी। झारखण्ड की संस्कृति एवं भाषा से हमारी पहचान है। 500 सरना धर्म स्थलों का घेराबंदी कर सौंदर्यीकरण का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। धर्मांतरण निरोध विधेयक भी पास किया गया है। पलामू प्रमंडल में अरहर, टमाटर एवं सब्जी उत्पादन को देखते हुए प्रोसेसिंग प्लांट लगायें जायेंगे। बजट के माध्यम से तेजी से विकास करनी है। जन सहयोग से ही विकास होगा। झारखण्ड में अमन चैन लाने का काम हो रहा है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निदेष दिया कि सफेदपोष क्रिमिनल को भी चिन्हित करके सफाया करने का कार्य करें।
अंत में उन्होने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट सरकारी न होकर जनता की बजट बनेगी। राजीव अरूण एक्का, आयुक्त पलामू प्रमंडल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते किया गया। इसके पूर्व उपायुक्त गढ़वा एवं नेतरहाट के छात्रों द्वारा माननीय मूख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।
कार्यक्रम में गढ़वा जिला से आई महिला प्रतिनिधि श्रीमती अर्चना देवी, कृषकों के प्रतिनिधि रिषी कुमार तिवारी, शिक्षाविद् में प्रो भागवत यादव, छात्र संगठन से धीरत कु दूबे एंव नेहा कुमारी के अलावे व्यवसायी प्रतिनिधि के रूप में मुरली श्याम सोनी आदि के द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये । इसी प्रकार लातेहार जिला से महिला प्रतिनिधि शबनम खातून, कृषि प्रतिनिधि गंदरू उरांव एवं । शिक्षाविद् अभिषेक मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि गोपाल सिंह, व्यवसायी प्रतिनिधि पंकज कु तिवारी आदि द्वारा संबोधित किया गया। पलामू जिला के तहत महिला प्रतिनिधि शीला श्रीवास्तव, कृषि प्रतिनिधि कमार इंदल सिंह, शिक्षाविद् डाॅ आर0के0 सिन्हा, व्यवसायी प्रतिनिधि आनंद शंकर, छात्र प्रतिनिधि नवनीत पांडेय, अ0जा0 के प्रतिनिधि तथा अ0ज0जा0 के प्रतिनिधि राजदीप उरांव ने बजट पूर्व संगोष्ठी में अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश अमित खरे, विकास आयुक्त, झारखण्ड के द्वारा रखा गया। सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त, ए0पी0 सिंह, सचिव, अविनाश कुमार, सचिव, नितीन मदन कुलकर्णी, अजय कु0 सिंह, सचिव, अराधना, पटनायक, सचिव, पूजा सिंघल, सचिव, कृपानंद झा, सचिव, सुनील कु0 वर्णवाल, सचिव आदि के द्वारा अपने-अपने विभागों के संदर्भ में बजट पूर्व संगोष्ठी में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गयी। पुलिस महानिदेषक डी0के0 पांडेय ने संपूर्ण झारखंड को अपराधमुक्त, नक्सलमुक्त एवं भयमुक्त करने का विष्वास दिलाया।
इस अवसर पर तीनों जिला के माननीय विधायक, पलामू प्रमंडल के माननीय सांसद के अलावे मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा सहित तीनों जिला के उपायुक्त एवं राज्य के पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थिति थे।