Breaking News

अवि आर्या के कवर सॉन्ग की शूटिंग धनबाद बिरसा मुंडा पार्क में



धनबाद, झारखण्ड | फरवरी | 17, 2019 :: बी मी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हिंदी वीडियो कवर सॉन्ग की शूटिंग बिरसा मुंडा पार्क में की गयी।अँख लड़ जावाँ और ओ हमसफ़र हिंदी वीडियो सॉन्ग में अवि आर्या,शिल्पी मुख़र्जी और समय मधुर ने अभिनय किया हैं।वीडियो कैमरामैन पल्लव रॉय और एडिटिंग महेश माही के द्वारा किया जायेगा।वीडियो का स्टोरी कांसेप्ट और डायरेक्शन अवि आर्या का ही हैं।

Leave a Reply