Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

जेसीआई रांची ने बच्चो को दी यूथ इम्पावरमेंट की ट्रेनिंग : प्राचार्य ने कहा की विद्यार्थियों को भविष्य में मिलेगा फायदा

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 02, 2017 :: जेसीआई रांची की महिला विंग ने कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को यूथ इम्पावरमेंट की ट्रेनिंग दी.
डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम आज़ाद की स्मृति में आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कुल 170 बच्चो ने भाग लिया.
ट्रेनिंग जेसीआई मंडल 3 की अध्यक्ष श्रीमती राखी जैन ने दिया.
2 घंटे की ट्रेनिंग में बच्चो को परीक्षा के दौरान स्ट्रेस-फ्री रहने के गुर सिखाये गए और साथ ही श्रीमती जैन ने बच्चो को कई नयी गतिविधियाँ करायी और उन्हें खेल ही खेल में एकता का महत्व सिखाया.
श्रीमती जैन ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति का उधारण देते हुए बच्चो को इमानदारी एवं देश भक्ति का पाठ पढ़ाया.
सभी विद्यार्थी ट्रेनिंग पाकर खुद में एक नयी उर्जा का एहसास कर रहे थे.
स्कूल के प्राचार्य ने संस्था को धन्यवाद् देते हुए कहा की इस ट्रेनिंग से विद्यार्थियों को निःसंदेह भविष्य में फायदा मिलेगा. साथ ही इस तरह के और भी ट्रेनिंग प्रोग्राम करने का आग्रह किया.
मौके पर मिताली साह, पायल बजाज, अनीता खिरवल, रूचि झुनझुनवाला, रेनू गाडोदिया, राखी मंत्री, संतोषी मुरारका, खुसबू मोदी, राधिका मोदी आदि मौजुद थी.


Leave a Reply