Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मोक्ष मंत्रा योग केंद्र में मना योग दिवस : प्रतिभागियो को मिले सर्टिफिकेट

राची, झारखण्ड  | जून |  22, 2025 ::

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के अवसर पर आज 22/6/2025 को मोक्ष मंत्रा योग केंद्र, पिस्का मोड, रांची में योग दिवस मनाया गया जिसमें योग, आरोग्य हवन, तथा मानसिक रोग और एक्यूप्रेशर तथा दिन चर्या को कैसे ठीक रखें इस पर चर्चा हुआ, योग दिवस के उपलक्ष सारे स्टूडेंट योग डेमोंसट्रेशन किया तथा उनको सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ,अंजना कुमारी सिंह, जगदीश सिंह, आर्य प्रहलाद भगत, विजय यादव, उषा शर्मा, पूनम प्रसाद, अजय कुमार महतो, आनंद रंजन, मनोज कुमार, शत्रुघ्न कुमार शामिल होकर अपने अनुभव को साझा किया तथा योग को कैसे अपने जीवन में उतरे इस पर चर्चा हुआ। इसके साथ मोक्ष मंत्रा योग के फाउंडर राहुल रंजन, यूथ टैलेंट अकैडमी की डायरेक्टर रीमा शाह , सदस्य अभिषेक पाठक स्वीटी कुमारी,अनु कुमारी, तथा सभी लोग मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया।

 

 

 

 

Leave a Reply