लापुंग, रांची, झारखण्ड | मई | 26, 2019 :: लापुंग प्रखंड के प्रसिद्ध साईं मंदिर परिसर में आयोजित योग शिविर के दौरान ‘ करें योग रहे निरोग ‘ के मूल मंत्र के साथ जीवन शैली में योग को अपनाने का संकल्प लिया गया । योग शिविर में पहली बार भाग लेकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरे खिल उठे । लापुंग के सरसा और लतरातू पंचायत के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने पहली बार योग शिविर में भाग लिया । योग मित्र मंडल व झारखंड प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय योग शिविर में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योग मंत्र दिया और योगाभ्यास कराया । साईं मंदिर परिसर में आयोजित शिविर के दौरान रांची विश्वविद्यालय योग विभाग के डॉ परिणिता सिंह, रांची विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक हरेंद्र प्रजापति एवं जगदीश सिंह, योग मित्र मंडल के अध्यक्ष राम कुमार कटारिया, योग प्रशिक्षक निर्मल कटारिया, योग विशेषज्ञ शंकर कुमार सिंह, पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर एसपी साहू, पतंजलि योगपीठ के प्रभारी मुकेश कुमार राय समेत अन्य योगा एक्सपर्ट ने ग्रामीणों को योग की बारीकियों उनके लाभ और सावधानी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी ।
प्रातः 5 :45 बजे से शांति पाठ एवं मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ग्रामीणों को योग की जानकारी देते हुए अलग-अलग बीमारियों से संबंधित अलग अलग की योग और आसन बताए गए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी व पूर्व मुखिया संतोष तिर्की, साईं मंदिर के प्रबंधक मनोज उरांव, देवगांव पंचायत की मुखिया फुलमनी देवी, लतरातु पंचायत के मुखिया गंगेश्वर उरांव, पंचायत समिति सदस्य विश्वनाथ उरांव, शिर्डी साईं विकास केंद्र के सचिव सत्येंद्र भगत, झारखंड प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, पत्रकार श्रीमंत चटर्जी, सुनील कुमार गुप्ता, राजू कुमार सिंह, सुजीत रक्षित, महादानी मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक पंडा, नाथुराम भगत, इंद्रसागर भगत , सूरज दत्ता, समीर गुप्ता, ललन कुमार सिंह व लाल दिलीप कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभायी । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर परिणिता सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जगदीश सिंह ने किया ।