Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

देश को शक्तिशाली और संस्कारित बनाने के लिये सुदूरवर्ती ग्रामीण बच्चों को कमल की भाँति खिलाना होगा : स्वामी मुक्तरथ

 

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 25, 2023 ::  सुदूर गाँव में बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और संस्कार को भरने में बुद्धिजीवियों को आगे आने की जरूरत है।

ये बातें आज बनियाँजारा गाँव में पाँच दिवसीय योग एवं नैतिक शिक्षा के समापन दिवस पर स्वामी मुक्तरथ बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

यह कार्यक्रम उषा-मार्टिन कम्पनी और शालिनी हॉस्पिटल के सौजन्य से सत्यानन्द योग मिशन आयोजित कर रहा है।

इस कार्यक्रम में पूर्व मुखिया मधुसूदन मुंडा,ग्रामप्रधान,एवं पंचायत सचिव की बड़ी भूमिका है।

कार्यक्रम में उषा मार्टिन से मयंक मुरारी, शालिनी हॉस्पिटल के राणा विकाश और शिशिर भगत उपस्थित थे।

Leave a Reply