Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

एक्सआईपीटी के छात्रों का अंतरराष्ट्रीय कंपनी में चयन

राची, झारखण्ड | मार्च | 17, 2024 ::
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी (एक्सआईपीटी) बरगावां, नामकुम रांची में अंतरराष्ट्रीय कंपनी Balmer Lawrie UAE LLC के द्वारा ऑनलाइन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के अंतिम वर्ष के मेकैनिकल ब्रांच के 19 बच्चों को शार्टलिस्ट किया गया जिसमें 2 छात्र जॉय अर्पण टोप्पो और आशीषन सोय का अंतिम चयन हुआ है। चयन का आधार विभिन्न चरणों जैसे लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन, तकनीकी साक्षात्कार, और एच आर राउंड रखा गया था। चयनित छात्र अगस्त 2024 में कंपनी में अपना योगदान देंगे। चयनित छात्रों को सालाना पैकज 12.17 लाख और अन्य मूलभूत सुविधाएं कंपनी द्वारा प्रदान की जायेगी। इस संस्थान में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा छात्रों का चयन किया गया जो की संस्थान के सहायक सम्नयवक फादर स्वर्ण तिग्गा और ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री राजकुमार के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस मौके पर संस्थान के सम्नयवक डॉक्टर प्रदीप केरकेट्टा एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर मारूफ हुसैन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply