बाहुबली 2 के धमाके हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहें। फिल्म ने दो दिनों में 223 करोड़ की कमाई की है वहीं हिंदी बाहुबली ने लगभग 80 करोड़ की कमाई कर ली है। लेकिन फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
बाहुबली 2 ने विश्व में सारी भाषाओं में मिलाकर कुल 382 करोड़ की कमाई की है। यानि कि वीकेंड कलेक्शन में फिल्म लगभग 450 करोड़ की कमाई कर सकती है।
रविवार को भी फिल्म की ओपनिंग शानदार ही रही है। फिल्म ने 90 प्रतिशत दर्शकों के साथ ओपनिंग की है। इसलिए माना जा रहा है कि रविवार के आंकड़े भी पहले दो दिन से मिलते जुलते ही रहेंगे।
ट्रेड पंडितों की मानें तो हो सकता है कि दंगल की ही तरह फिल्म तीसरे दिन सबसे ज़्यादा कमाई करे क्योंकि ये छुट्टी का दिन था। और अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब होगा कि फिल्म कम से कम सभी भाषाओं में मिलाकर 125 करोड़ तो कमा ही लेगी।