राची, झारखण्ड | जून | 12, 2025 ::
रांची, झारखंड | 12 जून 2025
सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में “Artificial Intelligence Tools for Teachers” शीर्षक से एक प्रभावशाली कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस कार्यशाला का नेतृत्व किया डॉ. संतोष कुमार ने, जो एक प्रतिष्ठित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ, कंप्यूटर साइंस शिक्षक तथा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं। उन्होंने शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी टूल्स का प्रयोग कर शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली बनाने के तरीके सिखाए।
सभी शिक्षकगण इस कार्यशाला में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए और उन्होंने ChatGPT, Easy-Peasy.AI, Gamma, PDFGPT, Suno AI, और FlexClip जैसे अत्याधुनिक एआई टूल्स को सीखने व प्रयोग करने का अनुभव प्राप्त किया। इस व्यावहारिक सत्र में शिक्षकों ने जाना कि कैसे ये टूल्स पाठ योजना बनाने, सामग्री निर्माण, संवाद सुधार और छात्रों की सहभागिता बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।
कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को एआई के रोजमर्रा के उपयोग से परिचित कराना और उन्हें ऐसे स्मार्ट टूल्स से लैस करना था जो शिक्षण को अधिक रचनात्मक, सरल और उत्पादक बना सकें।
विद्यालय के प्रबंधन और स्टाफ ने इस सफल आयोजन के लिए प्राचार्य फा. इग्नेशियस लकड़ा के दूरदर्शी नेतृत्व और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों की उन्नति व नवाचार को सदैव प्राथमिकता दी है।
प्राचार्य फा. इग्नेशियस लकड़ा ने डॉ. संतोष कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन से शिक्षकों को एआई की गहराई से समझ मिली।
इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार ने कहा —
“एआई शिक्षकों की जगह नहीं लेगा, बल्कि उन्हें और अधिक सक्षम बनाएगा। सही टूल्स के साथ हम कक्षा में क्रांति ला सकते हैं और शिक्षण को फिर से आनंददायक बना सकते हैं।”
कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।