आरआरडीए रांची rrda ranchi
Latest News झारखण्ड

आरआरडीए रांची के विकास के लिए व्यवसायिक तरीके से काम करें : सीएम

  • सिठियो व नचियातु में मकान व पार्क बनाने तथा 170 गांवों के मास्टर प्लान तैयार करने पर चर्चा
  • रांची के ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर नागरिक सुविधा, यातायात एवं जल निकासी प्रणाली पर बल
  • गांव में सोलर लाइट लगाने, यात्री शेड के निर्माण के लिए एजेंसी चयनित कर विज्ञापन लगाने का भी निर्देश

आरआरडीए रांची  rrda ranchi

 

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 23, 2017 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रांची क्षेत्रीय प्राधिकार, आरआरडीए की बैठक की। मुख्यमंत्री ने आरआरडीए को निर्देश दिया कि वे रांची के विकास के लिए व्यवसायिक तरीके से काम करें।  वे आज रांची स्थित राज्य सचिवालय में आरआरडीए की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।  बैठक में रांची के सिठियो और नचियातु में मकान, पार्क बनाने और प्राधिकार क्षेत्र के तहत 170 गांवों के मास्टर प्लान तैयार करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने बैठक में रांची के ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर नागरिक सुविधा, यातायात एवं जल निकासी प्रणाली पर बल दिया। उन्होंने आरआरडीए को जमीन का अधिग्रहण कर विकसित करने और आवंटित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे आरआरडीए को भी आमदनी होगी, गांवों में छोटे-छोटे पार्क विकसित करें तथा गांव के लोगों को ही उसके संचालन का काम सौंप दे।

मुख्यमंत्री ने गांव में सोलर लाइट लगाने, यात्री शेड के निर्माण के लिए एजेंसी चयनित कर विज्ञापन लगाने का भी निर्देश दिया, इससे आरआरडीए की आमदनी होगी, जो विकास कार्यां में लगेगी।

बैठक में टोनको और सिठियो मौजाम ें अवस्थित सरकारी जमीन को आरआरडीए को हस्तांतरण करने, रिंग रोड के समानांतर इन सरकुर्लर फोर लेन रोड तथा संपर्क के लिए दो लेन सड़क बनाने, तकनीकी पदाधिकारियों की संविदा पर प्राधिकार में नियुक्ति, परामर्शी व वास्तुविद के चयन के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा दस वर्षां से अधिक अवधि से कार्यरत दैनिकभोगी कर्मी व मानदेय कर्मी की सेवा नियमितीकरण, आरआरडीए के अंतर्गत मार्केट व प्रशासनिक भवनों की जमीन का मालिकाना हक प्राधिकार के नाम से करने और ऑनलाइन नक्शा तथा पुराने बाईलॉज के तहत  नक्शा स्वीकृति के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

इस बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, आरआरडीए के अध्यक्ष परमा सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुमार और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह, आरआरडीए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव रमेश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply