दिल्ली | नवम्बर | 18, 2020 :: अणुव्रत सेवा प्रकल्प के अंतर्गत अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा आयोजित तथा स्व.कालीचरण जैन चैरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली के सहयोग से रोहिणी के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों को गरम कपडे वितरित किये गये उन्हे अणुव्रत के बारे में जानकारी भी दी। अणुव्रत समिति दिल्ली के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय जैन का इस कार्य में विशेष सहयोग रहा।
