मेसरा, रांची, झारखण्ड । मई | 13, 2017 :: मेसरा क्षेत्र के चुटु गाँव में चेंजिंग लाइफ ट्रांस्फोमिंग इंडिया और ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियो ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वक्षता अभियान चलाया. साथ ही गाँव में रैली भी निकाली .बच्चे अपने हाथ में तख्तियां लिए हुए थे. जिसमे लिखा था “हम सब ने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है” वे इस सम्बन्ध में नारा भी लगा रहे थे. इस अभियान के तहत चुटु तालाब से लेकर अगल बगल के गलियो,सड़को के कूड़ा साथ ही नालियो के कचडो को भी साफ किया गया.
मालूम हो कि राज्य सभा संसद परिमल नथवाणी ने इस गाँव को गोद लिया है. ताकि आदर्श गाँव बनाया जा सके. मौके पर चुटु के मुखिया सोमनाथ मुंडा,स्कूल के निदेशक जावेद अख्तर,परिमल नथवाणी के प्रतिनिधि नुसरत जहाँ ने गाँववालो और बच्चों को स्वक्छता के बारे में बताया .मौके पर पंसस प्रतिभा देवी, संजय केशरी, शमी अहमद, चन्दन दुबे, शहीद अंसारी, एकरामूल अंसारी, तस्मिन् कौसर, इंदिरा पांडेय, रुकसाना परवीन, रेहाना परवीन, बिल्क़िस परवीन, गीता कुमारी, रौशनी कुमारी मौजूद थे.