Breaking News Latest News झारखण्ड

बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं महिला समिति द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

रांची , झारखण्ड | जुलाई | 12, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं महिला समिति द्वारा आज शुक्रवार,12 जुलाई को सुबह 9.30 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरूनानक भवन में जल संरक्षण ( वाटर हार्वेस्टिंग ) को लेकर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी समाज के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया.राँची नगर निगम के सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडे ने अपने उदबोधन में उपस्थित लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के फायदों को गिनाते हुए इसपर अमल करने को कहा.उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से सिर्फ बारिश के पानी को संचय कर लाखों लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है और इससे भूगर्भ में जल स्तर को बनाए रखा जा सकता है जिससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज होता है.भूगर्भ में जल के घटते स्तर को रिचार्ज करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को आवश्यक बताते हुए लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में निगम द्वारा नियुक्त कंपनी के सहयोग से साढ़े पाँच गुना लंबाई, साढ़े पाँच फीट चौड़ाई और  9 फीट गहरे पिट का निर्माण कराकर उसमे सौ फीट की बोरिंग कराएँ और भविष्य की पीढ़ी को जल सुरक्षा प्रदान करें.

साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि निगम के बाइलॉज के अनुसार शहर में जिनके मकान का ग्राउंड एरिया तीन हजार या इससे अधिक है और वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण नहीं कराया गया है उनसे निगम द्वारा डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है और जिन्होंने इसका निर्माण कराया हुआ है उन्हें निगम द्वारा भविष्य में टैक्स में छूट देने की योजना भी लाई जाएगी,ताकि लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित किया जा सके.

इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा ने भी समाज के लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुए इसपर पहल करने का आग्रह किया और साथ ही जल स्तर को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करने को भी कहा.संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य समाज के लोगों को पानी की बरबादी को रोकने और उससे जल स्तर को कैसे बनाए रखा जा सकता है उसके प्रति जागरूक करना था.

आज के कार्यक्रम में वेद प्रकाश मिढ़ा,नरेश पपनेजा,अंचल किंगर,अश्विनी सुखीजा,आशीष दुआ,कमलेश मिढ़ा,गीता कटारिया,रवि नागपाल,ऋचा मिढ़ा,मधु मक्कड़ समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Reply