War against corona : six roti, sanji, achar a d water to every needy by maheshwari samaj
Breaking News Latest News झारखण्ड

कोरोना की जंग में निष्काम सेवा : माहेश्वरी समाज द्वारा जरूरतमंद प्रत्येक व्यक्ति को 6 रोटी, सब्जी, आचार और पानी का वितरण

War against corona : six roti, sanji, achar a d water to every needy by maheshwari samaj

रांची, झारखण्ड | मार्च | 28, 2020 :: महा विपदा की घड़ी में माहेश्वरी समाज द्वारा निस्वार्थ भावना से निशुल्क जरूरतमंद व्यक्तियों को शुद्ध एवं दूरी बनाकर प्रत्येक व्यक्ति को 6 रोटी सब्जी आचार और पानी का वितरण किया जा रहा है
आज से चाय का भी वितरण प्रारंभ किया जा रहा है क्योंकि सभी होटल बंद होने के कारण हॉस्पिटल एवं अन्य लोगों को चाय नहीं मिल पा रही थी इस कारण यह सोच बनाकर वितरण किया जा रहा है करीब 700 व्यक्ति लगातार भोजन लाभ ले रहे हैं
इस कार्य हेतु समस्त सामाजिक कार्यकर्ताअपनी सेवा दे रहे हैं इसी कड़ी को जोड़ने के क्रम में साईं सेवा मंडल द्वारा भी भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है जो सुदूर इलाकों में जाकर ऐसे व्यक्तियों को भोजन सुविधा प्रदान कर रहा है इनको भोजन की आवश्यकता है महा आयोजन में सभी लोग हाथ धोकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं एवं एक दूरी निर्धारित की गई है जहां से जाकर भोजन लेते हैं सभी चेहरे पर मास्क लगाते हैं ताकि किसी प्रकार का वायरस प्रभाव ना करें इस कार्यक्रम के लिए रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने सामाजिक संस्थाओं के प्रति बहुत-बहुत साधुवाद दिया है और अच्छे कार्य का स्वागत किया है इन कार्यक्रम में
श्री मुकेश काबरा
शिव शंकर साबू
नरेंद्र लखोटिया
बासुदेव भाला
रमन बोड़ा
राजकुमार मारू
अशोक सोडाणी
मनोज कुमार
विकास
मनीष
दुर्गादास
भगवान दासकाबरा,
मनोज काबरा
मेघराज बरगढ़
मनोज कल्याणी
दिलीप साबू
सहित बहुत से कार्यकर्ता अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं

यह कार्यक्रम कोरोना का प्रकोप जब तक शांत ना हो जाए तब तक चलाने का निर्णय लिया गया है एवं सबों से निवेदन किया जा रहा है की घरों से ना निकले एवं शांति बनाए रखते हुए स्वच्छ भारत की कार्यप्रणाली में साथ दें

Leave a Reply