Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी संभालेंगे रथ मेले मे सुरक्षा व्यवस्था

राची, झारखण्ड | जून 26, 2024 ::

रांची 26 जून 2024: विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर की एक बैठक बुधवार को जगन्नाथपुर स्थित नीलाद्री भवन में महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी जगन्नाथपुर रथ यात्रा के बारे में चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत, विभाग एवं महानगर के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने बताया की भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस रथ यात्रा में भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुचते हैं। इस भव्य यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। यह यात्रा मुख्य रूप से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है। जो इस बार 07 जुलाई, 2024 को प्रातः 04 बजकर 26 मिनट पर हो रहा है। रांची के जगन्नाथपुर में पुरी की तर्ज पर 300 वर्षों से रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष सात जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपनी बहन और भाई के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर जाएंगे। रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथपुर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है। पूरे जगन्नाथपुर क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
बैठक में प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा ने बताया की रथ यात्रा के सफल संचालन के लिए इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा जो मंदिर समिति एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पूरे मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगमता का ध्यान रखेंगे। मेला में आने वाले बच्चों की गुमशुदगी पर भी विश्व हिंदू परिषद रथ मेला सुरक्षा समिति के मंच द्वारा सूचनाओं प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ समिति के मंच के समय भी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। पूरी सुरक्षा समिति को विभिन्न गट में विभाजित कर अलग-अलग क्षेत्र में प्रभार दिया जाएगा
बैठक में मेला से संबंधित विषय विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को रथ मेला के सब फल संचालन के लिए विभिन्न प्रभार प्रदान किया गया। जिसकी घोषणा प्रांत मंत्री ने की।
कार्यक्रम मार्गदर्शक सुरेन्द्र तिवारी
सर्वव्यवस्था प्रमुख कैलाश केसरी, चन्द्रदीप दूबे, कार्यक्रम संयोजक पारस नाथ मिश्र
कार्यक्रम सह संयोजक अंकित सिंह, अजय, स्वेता सिंह
कार्यालय प्रमुख विश्व रंजन, स्वेता सिंह
सुरक्षा व्यवस्था अंकित सिंह
भोजन व्यवस्था कल्याण श्यामल,अजय
टेंट , गेट व साउंड व्यवस्था सुमन
चिकित्सा व्यवस्था अमर ,रवि शंकर राय
जल व्यवस्था नागेंद्र शुक्ला
प्रचार प्रसार प्रमुख अमर
बैठक में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा, प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख किशुन झा, विभाग सहमंत्री रवि शंकर राय, विभाग प्रचार प्रसाद प्रमुख अमर प्रसाद, विभाग सेवा प्रमुख पारसनाथ मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, विभाग संगठन मंत्री कल्याण श्यामल, महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री चंद्रदीप दुबे, सहमंत्री विश्वरंजन, महानगर बजरंग दल संयोजक ,अंकित सिंह, सहसंयोजक दीपक साहू, मुकेश गिरी, दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्वेता सिंह, अजय बैठा सुमन जी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply