Breaking News Latest News झारखण्ड

योग को नई शिक्षा नीति में मुख्य विषय के रुप में रखे जाने के लिए झारखंड के योग शिक्षकों द्वारा देश व्यापक स्तर पर चलाए जाएंगे अभियान

रांची, झारखण्ड |  दिसम्बर  | 10, 2020 :: अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा देशव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे महा अभियान नई शिक्षा नीति में योग एक मुख्य एवं स्वतंत्र विषय की मांग पर झारखंड प्रदेश के योग वीरों द्वारा भी फेसबुक के माध्यम से अपनी बात रखने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है l
इस पर योग शिक्षकों द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से रणनीति तैयार किया गया,  जिसमें अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के 11 सूत्री मांगों को किस तरह से फेसबुक पेज के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाए इस पर चर्चा हुआ,  प्रदेश के प्रभारी रवि निवार जी,  सह प्रभारी प्रह्लाद कुमार,  मनोज कुमार शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी नीलांचल कुमार महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मीडिया प्रभारी पूजा कुमारी जिला प्रभारी स्वपन जी श्वेता कुमारी अन्य योग वीर मीटिंग में भाग लिए और अपना अपना विचार रखते हुए योग नियम अनुसार शांति पाठ करते हुए इस वर्चुअल बैठक का समापन किया गया!

Leave a Reply