Celebration of the 15th installation day of sri shyam mandir
Breaking News Latest News झारखण्ड

धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया श्री श्याम मन्दिर का 15 वाँ स्थापना दिवस

Celebration of the 15th installation day of sri shyam mandir

रांची , झारखण्ड | फरवरी | 02, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर का 15 वाँ स्थापना दिवस दिनाँक 2 फरवरी 2020 को अत्यन्त धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया ।
प्रातः 8 बजे श्री श्याम मन्दिर से प्रभु के जयघोष के साथ मण्डल के सदस्य व ट्रस्टियों ने गौ सेवा के लिए प्रस्थान किया । हरमू रोड स्थित गौ शाला पहुँचकर गौ पूजन कर गौ माता को गुड़ – हरि सब्ज़ी व रोटी श्रद्धा भाव से खिलाई व कबूतरों को दाना खिलाया ।
11 बजे से श्री श्याम मन्दिर के निकट शीतल अपार्टमेंट के प्रांगण विशाल श्याम भण्डारा का आयोजन किया गया जहाँ हज़ारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
मुख्य कार्यक्रम संध्या 4 बजे से मनभावन सज्जा से सजे श्री श्याम मन्दिर में शुभारम्भ हुआ । रजत सिंघासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का नयनाभिराम बसंती श्रृंगार किया गया एवं बजरंगबली और शिव परिवार का भी भव्य श्रृंगार किया ।
अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना व सभी देवताओं की वन्दना के पश्चात कोलकत्ता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रकाश मिश्रा ने भक्तिमय वातावरण के बीच भजनों की गँगा का प्रवाह प्रारम्भ किया ।
बाबा का सिक्का चलता है
पग पग पर जो चलता है भगतों के साथ है
वो लीले चढ़ आया
आ गया मैं ओ साँवरे
दिल जो लगाया तुमसे कन्हैया
खाटू में जा कर श्याम का दरबार देख लो
इत्यादि भजनों के भक्ति रस में सरोबर भक्तगण कई घंटों तक श्याम रस में विभोर होकर नाचते गाते रहे तथा सम्पूर्ण मन्दिर परिसर श्याम मय हो गया ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा केसरिया दूध व खीर चूरमा का भोग समर्पित किया गया । रात्रि 7:30 बजे महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ आज के इस विशाल कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पोद्दार मंत्री चन्द्र प्रकाश बागला , राकेश सारस्वत , विकास पड़िया , नितेश केजरीवाल , गौरव शर्मा , रमेश कुमार सारस्वत , प्रमोद बगड़िया , मनोज सिंघानिया , बालकिशन परसरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया आदि का सहयोग रहा ।

Leave a Reply