रांची, झारखण्ड | जनवरी | 04, 2021 :: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिनेमेटोग्राफर जगदीश सिंह द्वारा निर्देशित विडियो गाना “अल्लाह” को पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सभी ने खुल कर की तारीफ
गाने की पूरी शूटिंग रांची के आसपास के इलाकों में की गई है.
गाने के नायक जसदीप सप्पल है।
जगदीश सिंह फिलवक्त लेन्स आई ( ख्याति प्राप्त न्यूज़ पोर्टल ) के एडमिन है।
इसके साथ ही जगदीश, “व्यू बग” फोटोग्राफी वेबसाइट के कयूरेटर के साथ-साथ कई और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े हुए हैं
पिछले दिनों इनके द्वारा निर्देशित कोयले की खदानों पर बनी डॉक्यूमेंट्री रूस में प्रदर्शित की गई थी ।
जगदीश ने जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन और योगिक साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
साथ ही योगिक साइन्स मे भी मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें