राची, झारखण्ड | अप्रैल | 16, 2023 :: आरडीसीए के तत्वाधान में आज गोल चक्कर मैदान में खेले गए वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में बूटी सीसी की टीम ने हरमू यूथ क्लब को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया गोल इस मैच में हरमू यूथ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गए जिसमें अमरजीत ने 36 आयुष ने 30 और विकी ने 22 रनों का योगदान किया पीयूष सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए आशुतोष को दो विकेट मिले जवाब में बूटी सीसी की टीम ने 27 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया बूटी की इस जीत में आशुतोष के शानदार 73 रन रहे रोशन ने 24 रनों का योगदान किया ऋषि राज को 27 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए मैच के उपरांत आरडीसीए के वर्किंग प्रेसिडेंट राजू शर्मा उपाध्यक्ष सुनील कुमार nirdeshak निर्देशक शिक्षा विभाग झारखंड सरकार बिभुतिभूषण गप्पू सचिव शैलेंद्र कुमार सहायक सचिव सुनील पाल कार्यकारिणी सदस्य मुजफ्फर अली मुन्ना मानिक घोष रमेश सिंह शंभू प्रसाद सिन्हा सदस्य रवि मिश्रा मुकेश सिंह सत्यम कुमार सहित कई टीमों के अधिकारी और खेल प्रेमी अभिभावक उपस्थित थे अतिथि राजू शर्मा सुनील कुमार बिभुतिभूषण सचिव शैलेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों के बीच विजेता और और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया
Related Articles
आदिवासी अधिकार रक्षा मंच झारखंड द्वारा मोराबादी बापू वाटिका के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास महा धरना
रांची, झारखण्ड | सितंबर | 27, 2022 :: आज दिनांक 27.09. 2022 को आदिवासी अधिकार रक्षा मंच झारखंड के तत्वधान मैं आदिवासियों के संवैधानिक हक अधिकार को लेकर कुर्मी समुदाय द्वारा लूटने की षड्यंत्र के खिलाफ एक दिवसीय सामूहिक उपवास महा धरना राजधानी रांची के मोराबादी बापू वाटिका के समक्ष किया गया। जिसमें 50 से अधिक […]
मेकॉन को हरा ड्रीम बॉयज बना प्रथम चंपा देवी मेमोरियल टी 20 गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 20-22 का चैंपियन
: रांची, झारखण्ड | जून | 07, 2022 :: ड्रीम बॉयज के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आज यहां संपन्न चंपा देवी मेमोरियल टी 20 गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की । जे के क्रिकेट एकेडमी के मैदान में खेले गए इसके फाइनल मैच […]
कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विचार गोष्ठी
राची, झारखण्ड | जनवरी | 11, 2023 :: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्थित स्वामी विवेकानंद स्प्रिचुअल सेंटर में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ एन हरि बाबू ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं लोगों को स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने […]