Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

वरुण जालान बने राष्ट्रीय अमृतधारा संयोजक : कहा जो दायित्व मुझे दिया गया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा

राची, झारखण्ड | जुलाई | 13, 2023 :: बच्चों के विस्तारित पोषण और अनुवांशिक रोगों पर चर्चा 15 और 16 जुलाई 2023 को रिम्स मे

वरुण जालान बने राष्ट्रीय अमृतधारा संयोजक : कहा जो दायित्व मुझे दिया गया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान को राष्ट्रीय अमृतधारा संयोजक नियुक्त किया।
इस पर वरुण जालान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ जी एवं प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया एवं साथ ही साथ विश्वास जताया कि आपने जो मुझे राष्ट्रीय दायित्व दिया है उसपर मैं पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
वरुण जालान ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच 802 शाखाओं में 44000 युवाओं की संस्था है इसमें तकरीबन 2500 अमृतधारा कार्यरत है
इस आलोक में मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा दिनांक 15 जुलाई 2023 को प्रातः 9:30 बजे ज्योति संगम लेन अप्पर बाजार रांची ने अपना पांचवा स्थाई अमृतधारा का उद्घाटन करेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच, विशिष्ट अतिथि संजय सेठ सांसद रांची, संजीव विजयवर्गीय पूर्व महापौर,
वरुण जालान राष्ट्रीय अमृतधारा प्रभारी एवं ज्योति संगम लेन के सभी पदाधिकारी गण के कर कमलों द्वारा अमृतधारा उद्घाटन किया जाएगा।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस सप्ताह 15 जुलाई से 22 जुलाई तक के अवसर पर रांची शाखा द्वारा 8 दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा।
15 जुलाई को स्थाई अमृतधारा का उद्घाटन,
16 जुलाई को पौधारोपण,
17 जुलाई को रक्तदान शिविर,
18 जुलाई को कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान,
19 जुलाई को गौ सेवा,
20 जुलाई को अंगदान देहदान पर सिग्नेचर कैंप,
21 जुलाई को खेलकूद कार्यक्रम,
22 जुलाई को चिकित्सा शिविर कैंप
लगाया जाएगा
यह सभी कार्यक्रम पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में किया जाएगा।

Leave a Reply