राची, झारखण्ड | मई | 28, 2025 ::
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा आज रांची के रेडियम रोड़ स्थित आलोका सभागार में कोर कमिटि की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रम तय किये गये. बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि-
-सत्ताधारी दलों द्वारा अपने किए गए वायदे को पूरा नहीं करना, यह लोकतंत्र के लिए काफी गंभीर और ओबीसी के साथ धोखा है. खास कर कांग्रेस और राजद को ओबीसी के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए. विपक्ष सह कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ओबीसी की हिमायत करते हैं, इस वजह से झारखंड में महागठबंधन को भारी बहुमत भी मिला. अब अपने वायदे को पूरा करने के लिए सकारात्मक भूमिका अदा करना चाहिए.
-झारखंड में सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही ओबीसी की आबादी 52% से अधिक है, सत्ता बनाने और बिगाड़ने की यह वर्ग ताकत रखता है. अगर वैश्य और ओबीसी के साथ यही उपेक्षापूर्ण नीति रही तो झूठे वायदे करने वालों को समय आने पर सबक सिखाया जायेगा.
-इसके पूर्व जून के प्रथम सप्ताह में दिल्ली जा कर कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी एवं पटना जा कर श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी यादव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा.
-झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण देने, आरक्षण से वंचित जिलों- खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा आदि में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्य समाज की लूटी गयी जमीन वापसी, वैश्यों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, हत्या, लूट, पुलिसिया जुल्म आदि मांगों को लेकर आंदोलन और अभियान को और तेज किया जायेगा.
-आगामी 9 जून को संथाल परगना प्रमंडल का देवघर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, महासचिव गजेंद्र केशरी, केंद्रीय महासचिव विष्णु मंडल, जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्णवाल एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र मंडल करेंगे.
-15 जून से 20 जुलाई तक सभी केंद्रीय पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय सम्मेलन, बैठक और जन संपर्क अभियान चला कर अपने मुद्दे पर सरकार की मंशा बताने का काम करेंगे और पर्चा वितरण करेंगे.
-31 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘त्राहिमाम महाधरना’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस महाधरना में दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के वैश्य नेता और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा.
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता सहदेव चौधरी, उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, रांची महानगर महासचिव मनोज कुमार, केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत, राहुल कुमार साहु, नरेश साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, दीपारानी कुंज, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु मुख्य रूप से उपस्थित थे.