राची, झारखण्ड | अक्टूबर 02, 2024 ::
आगामी 27 से 29 सितंबर तक 3 दिवसीय मिक्सड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ था जिसमे इबरार मार्शल आर्ट्स एकेडमी के दो खिलाड़ी शाद कौशर अंडर 45 किलो ग्राम में और शिवदत्त लोहरा अंडर 70 किलो ग्राम भार वर्ग वा स्ट्रीकिंग एम एम ऐ इवेंट में भाग लिया था। जिसमे दोनो खिलाड़ियो को गोल्ड मेडल हासिल हुआ l पदक जीतने पर एकेडमी के मेंबर वा पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनायें दी।