Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स राँची जिला शाखा द्वारा दो दिवसिय कार्यशाला तथा कॉन्फ्रेंस 15 और 16 जुलाई 2023 को

राची, झारखण्ड | जुलाई | 13, 2023 :: बच्चों के विस्तारित पोषण और अनुवांशिक रोगों पर चर्चा 15 और 16 जुलाई 2023 को रिम्स मे

इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स राँची जिला शाखा द्वारा 15 और 16 जुलाई 2023 को दो दिवसिय कार्यशाला तथा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा ।
इस कड़ी में शनिवार दिनांक 16 जुलाई 2023 को बच्चों के विस्तारित पोषण और अनुवांशिक रोगों पर चर्चा की जायेगी जबकि 16 जुलाई 2023 को रांची पेडिकॉन तथा झारखण्ड राज्य मिड टर्म CME का आयोजन किया जायेगा।
इस कॉन्फ्रेंस का उदेश्य राँची तथा राज्यभर के सभी शिशु रोग विशेषज्ञों को चिकित्सा के नवीनतम पद्धतियों से अवगत कराना तथा आपस में इन आधुनिकतम चिकित्सा पद्धतियों से संबन्धित अनुभवों को साझा करना है।
16 जुलाई को राज्य के मेडिकल कॉलेजो में पढनेवाले मेडिकल स्नातक छात्रो के लिए डॉ पार्था चौधरी RIMS के द्वारा क्वीज का आयोजन किया गया है।
इसमें जितने वाले छात्रों को अगले राउण्ड ने इस्ट जोन क्वीज में भाग लेने का अवसर मिलेगा
इस कॉनफरेंस का स्थल राँची के RIMS TRAUMA CENTER परिसर में रखा गया है।

कार्यशाला में भाग लेनेवाले अतिथियों और डाक्टरों की सूची निन्न प्रकार से है

डॉ टी० एन घोष : वर्धवान मेडिकल कॉलेज

डॉ सार्थक दास एम्स – देवघर

डॉ देवव्रत नन्दी कलकत्ता

डॉ राजीव सिन्हा कलकत्ता

डॉ रत्ना दुआ गिरी – नई दिल्ली

डॉ के० राउत दार्जलिंग

कॉन्फ्रेंस में डॉ रत्ना दूआ गिरी अनुवांशिक रोगों पर चर्चा करेगी।
डॉ राजीव सिन्हा गुर्दे के रोगों पर व
डॉ देववत नन्दी शिशु हृदय रोगो से सम्बंधित जानकारियों देगे
डॉ शैगात महतो (रांची) बच्चों के लिवर और पिलिया पर चर्चा करेंगे तथा
डॉ सार्थक दास बच्चों में होने वाला मोटापा और उससे जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डालेंगे।
डॉ. टी० एन० घोष का विषय बुखार के साथ होने वाले चर्म से जुड़े, लक्षण होगे।

रांची से डॉ ओ० पी० महनसरिया सॉस के तकलिफों से जुड़ी समस्याओं पर तथा डॉ रवि बच्चो के विकास पर बोलेंगे।

यह जनकारियां डॉ मिता पाउल, डॉ प्रेम रंजन, डॉ राजेश कुमार ( बालपन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, बुटी मोड), डॉ अनिताभ तथा डॉ शैलेश चन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से जारि किया गया है।

Leave a Reply