Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय समागम

राँची , झारखण्ड ।  जुलाई | 14, 2018 :: गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय समागम के तहत आज 14 जुलाई को रात 8 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.

यह विशेष दीवान गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुनानक सेवक जत्था के 62 श्रद्धालुओं द्वारा पिछले दिनों श्री हेमकुण्ड साहिब(उत्तराखंड) एवं अन्य गुरधामों की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर वाहेगुरु का शुक्राना अदा करने के उपलक्ष्य में सजाया गया.दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं साथियों द्वारा “मेरे साहिबा क्या नाहीं घर तेरे……..” एवं ” तु साहिब गुणी निधाना……..” शबद गायन से हुई.रात 9 बजे से 10.45 बजे तक धनबाद से विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे माता गुजरी कीर्तनी जत्था की गुरप्रीत कौर एवं गुरलीन कौर एवं साथियों ने “रसना जपदी तू हीं तू हीं……….” एवं ” सरब जिआ प्रतपाल……….” जैसे अनेक शबद गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस मौके पर हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा पर गए सेवक जत्था के सभी 62 सदस्यों को सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी द्वारा यात्रा की तस्वीर एवं मोमेंटो प्रदान किया गया.

अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ रात 11.15 बजे दीवान की समाप्ति हुई.दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया.

मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.

दीवान में जयराम दास मिढ़ा,द्वारका दास मुंजाल,अमरजीत गिरधर,चरणजीत मुंजाल,हरगोबिंद गिरधर, अर्जुन दास मिढ़ा,सुंदर दास मिढ़ा, दीवान मिढ़ा, दीनदयाल काठपालिया, मोहन लाल अरोड़ा, महेश सुखीजा, प्रेम मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, पवन खत्री, जीवन मिढ़ा, आशु मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, लक्ष्मण सरदाना, हरीश मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, रमेश गिरधर, राजेंद्र मक्कड़, मोहन काठपाल, अजय धमीजा, रमेश तेहरी, नवीन मिढ़ा, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, जितेंद्र मुंजाल, हरजीत मक्कड़, सुभाष मिढ़ा, हरजीत बेदी, लक्ष्मण अरोड़ा,  पुरुषोत्तम सरदाना, कमल मुंजाल, कमल अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, अमन डावरा, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, बबली मिढ़ा, तीर्थी काठपालिया, मंजीत कौर, मनौरी काठपाल, बिमला मिढ़ा, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशु गिरधर आदि शामिल हुए.

कल का दीवान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सजेगा एवं चाय नाश्ता का लंगर चलाया जाएगा.

Leave a Reply