राची, झारखण्ड | जून | 19, 2024 ::
दी इंसिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नई दिल्ली की वित्तीय बाज़ार और निवेदक संरक्षण समिति के द्वारा 22 और 23 जून को 2024 को रांची में रेडिसन ब्लू होटल रांची में दो दिवसीय अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस समृद्धि का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा की अध्यक्ष का सीए श्रद्धा बगला ने कहा कि इस कांफ्रेंस में वित्तीय बाजारों में अवसर, निवेश के अवसर ,प्राइवेट ट्रस्ट और वित्त संरक्षण विषय पर देश के विशेषज्ञों द्वारा डेलिगेट्स को संबोधित किया जाएगा। श्रद्धा बगला ने बताया कि इस दो दिवसीय अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस समृद्धि में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सीए रंजीत अग्रवाल ,जी बिजनेस के मार्केट गुरु का अनिल सिंघवी, कोलकाता से सीए मोहित भूटेरिया,जयपुर से सीए जतिन हरजाई, मुंबई से आशीष भगतानी एवं मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी समूह उपाध्यक्ष रितेश पाठक इन दो दिनों में अलग-अलग विषय पर चर्चा करेंगे। इस दो दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस में पूरे देश से 600 डेलिगेट भाग लेंगे। परिषद सदस्य मनीषा बियानी ने बताया कि सीए रंजीत अग्रवाल आईसीएआई के अध्यक्ष अपने सदस्यों से मिलेंगे और सीए अनिल सिंघवी भी आर्थिक बाजार एवं निवेश पर अपने विचार साझा करेंगे। अखिल भारतीय कांफ्रेंस के कन्वीनर रंजीत गडोडिदिया ने बताया कि सीए मोहित भूटेरिया प्राइवेट ट्रस्ट पर, सीए जतिन हरजाई अप्रत्यक्ष कर पर का आशीष भगतानी एनर्जी डेरिवेट्स पर और रितेश पाठक म्युचुअल फंड के फायदे पर चर्चा करेंगे। सीए निशांत मोदी ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस में भाग लेने के लिए पूरे देश से ई डेडीकेट अरुण के परिवार के सदस्यों के लिए 22 जून को 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम कभी आयोजन किया जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय कांफ्रेंस के आयोजन समिति के कोर कमेटी सदस्य शाखा कोषाध्यक्ष अभिषेक केडिया, प्रभात कुमार ,उमेश कुमार, पंकज मक्कड़ ,प्रवीण शर्मा एवं का दीपक पटेल भी उपस्थित थे।