दिल्ली । सितम्बर | 14, 2017 ::
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में,मुक्तधारा ओडिटोरिम में, माँ बेटी के रिश्ते को समर्पित कार्यक्रम तू ही रे सीजन 3 का आयोजन ऐ आर फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और उधमी निधि कटारिया,योग गुरु मंगेश त्रिवेदी, और युथ कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटी ऋषि पांडे रहे। कार्यक्रम में खास मेहमान रहे, रिटायर्ड मेजर आशिष चतुर्वेदी(लखनऊ), मुनीश जिंदल(लुधियाना), गूगल बॉय कौटिल्य पंडित(हरियाणा), अनिता कुंडू, सहेली शबाना खान, मीमांशा मालिक(जी न्यूज), अस्वनी राजोरिया प्रमुख रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर में मीडिया कर्मी(विपिन गौर), अनिल नागपाल, विनीत सिवाल,(गैप फाउंडेशन), शैफाली लाल, सुचेता आनंद प्रमुख रहे। कार्यक्रम की जूरी में समाजसेवी और अभिनेता रणदीप हुड्डा की माताजी(आशा हुडा ), मेघना मालिक(अम्माजी )अभिनेत्री की माताजी कमलेश मालिक, BJP नेता लिंडा नुमाई, प्रसिद्ध मीडिया पत्रकार उषा मिश्रा जी, समाजसेवी और अभिनेत्री नरगिस नांदल(सतरंगी )की माताजी मुनीश नांदल,और ICS कोचिंग से बबिता त्यागी जी रही।
कार्यक्रम तू ही रे की विनर रही
टैरो रीडर दीपिका कपूर और उनकी बिटिया निहारिका कपूर, फर्स्ट रनर अप, कवियत्री/लेखिका नमिता राकेश और उनकी बिटिया(पल्लवी) और सेकंड रनर अप रही अभिनेत्री युक्ति जैन और उनकी बिटिया परी जैन, सभी जोड़िया बहुत ही अच्छी और आकर्षक रही। कार्यक्रम में ह्यूमैनिटी अवार्ड के तहत देश भर से 20 समाज सेवको को भी सम्मानित किया गया। जिनमे प्रमुख रूप से बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए, मिस्टर वर्ल्ड वसीम खान जी, ICS से परिमल खत्री जी, पावर विंग लखनऊ से सुमन रावत जी, PCC अकेडमी से मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परुथी ,वास्तु बाबा से प्रदीप जैन जी, वास्तु एक्सपर्ट पुनीत जैन ,निशु जैन, शैफ रीता अरोरा,योग रतन पतंजलि अवार्ड से मंगेश त्रिवेदी जी, पत्रकार मिराज हसन,पत्रकार हनी सहगल, पत्रकार उत्कर्ष उपध्याय, यंग पत्रकार लेखिका,पाखी गाभा और निकिता गुप्ता को सम्मान दिया गया। समाजसेविका सविता राणा, कवियत्री नमिता राकेश,(फरीदाबाद) और एलोपेसिन सर्वाइवर केतकी जानी(गुजरात) व अन्य को ये सम्मान दिया गया।
सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर,एसीड अटैक सर्वाइवर ,मोहिनी गौरव कुमार, और दिव्यांग डांसर, राधे पाँचाल (पानीपत) से रहे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भारतीय परंपराओं, मूल्यों और माँ बेटी के रिश्ते की भावनाओ को मंच पर उकेरना था। ए आर फाउंडेशन के इस कार्य मे मुख्य सहयोगी रहे, ICS, PCC अकेडमी,योगा करो डॉट कॉम, वास्तु बाबा ,रहे। कार्यक्रम के आयोजक नीलिमा ठाकुर, रोहित प्रताप सिंह और राम सिमार रहे, कार्यक्रम एक सराहनीय प्रयास रहा और आज के गिरते मूल्यों और स्वरूप खोते रिश्तों को सहेजने का ये एक अच्छा प्रयास था। भविष्य में भी मानवता की पहचान बचाये रखने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। मीडिया पार्टनर्स में,कंट्री एंड पॉलिटिक्स , हिन्द दर्पण,INA न्यूज़ रहे.