Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

37वे राष्ट्रीय खेल, गोआ के लिए वुशु प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 03, 2023 :: खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से एवं झारखंड वुशु एसोसिएशन के द्वारा आज अपराह्न से वुशु का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया।

इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेगा सपोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ होकर दिनाँक 23 अक्टूबर तक चलेगा ।

इसके बाद वुशु टीम दिनाँक 28 तारिक को गोआ के लिए रवाना होंगे ।

इस्की जनकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के सचिव सह मुख्य कोच शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि नेशनल गेम्स के लिए सानसाउ एवम ताऊलू दोनों ही प्रतिस्पर्धा में हमारे कुल 15 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।

* वुशु प्रशिक्षण शिविर का विधिवत हुआ उदघाटन आज से प्रारंभ हुए वुशु प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन राजकिशोर खाखा, उपनिदेशक खेल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इनके साथ विकास पाठक, अभिषेक आनंद सहित झारखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply