Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

खेलों इंडिया यूथ मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ 

 

झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण (पर्यटन ,खेलकूद ,युवा ,कार्य विभाग , झारखंड सरकार )के तत्वाधान में आठ दिवसीय खेलो इंडिया यूथ मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक-बालिका खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ ।प्रशिक्षण शिविर बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय के सभागार में प्रारंभ हुआ । प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन सुबह 5:30 से सुबह 8:30 तक शाम 4:00 से 6:30 तक प्रशिक्षक संजय कुमार एवं विवेक कुमार के देखरेख में चलेगा । प्रशिक्षण शिविर के उपरांत चयनित झारखंड मलखंब बालक-बालिका खिलाड़ियों की टीम 5 जून को पंचकूला हरियाणा के लिए प्रस्थान करेगी ।

खेलों इंडिया यूथ मलखंब प्रतियोगिता में झारखंड टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं :-

बालक वर्ग:-
निखिल कुमार , जितेश कुमार, रॉकी कुमार, राकेश नायक ,विकास कुमार आकाश कुमार ।

बालिका वर्ग :-अनुशिखा कुमारी ,रश्मि कुमारी,खुशी कुमारी ,सिम्पी कुमारी ,रिया कुमारी ।

प्रशिक्षक:- संजय कुमार प्रशिक्षक :-विवेक कुमार ।

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य मलखंब संघ के महासचिव अजय झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं नारियल फोड़कर किया ।

यह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 मई से दिनांक 28 मई तक चलेगा।

यह जानकारी झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक जीशान कमर ने हवाले खेल सलाहकार देवेन्द्र सिंह ने दी।

Leave a Reply