रांची, झारखण्ड । मई | 23, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी.ए. टी.सी. -1) 2017 , बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जो की 29 मई 2017 तक चलेगा |इस एन. सी.सी. प्रशिक्षण शिविर में एन. सी.सी. कैडेटों को थल सेना कैंप में फायरिंग ,टेंट पिचिंग , मैप रीडिंग , ऑब्स्ट्रैकल ट्रेनिंग , जजिंग डिस्टेंस , के बारे में प्राशिक्षण दिया जायेगा | इसके अलावा ड्रिल , फिजिकल ट्रेनिंग , एंटी ड्रग्स , मार्शल आर्ट्स , गेम्स आदि के विषय में विशेष प्राशिक्षण प्रदान की जायेगी |आज मार्शल आर्ट्स की प्राशिक्षण प्रदान की गयी , जिसमे विशेषकर गर्ल्स कैडेटों को सेल्फ डिफेन्स सिखाया गया ताकि वक्त आने पर वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके |
आज अपराह्न 12:45 में ग्रुप हैडकार्टर से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने कैंप विजिट किया , जिसमे क्वार्टर गार्ड ,सी .ओ. ब्रीफिंग क्लास का निरक्षण आदि शामिल है |इस विजिट में सभी पूर्णकालिक प्रशिक्षक और और एन. सी.सी. कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |ग्रुप कमांडर के विजिट से कैडेटों का उत्साह दोगुना हो गया | इस प्राशिक्षण शिविर के संचालक लेंफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार एस. , ऑनररी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार , सूबेदार मेजर लखबीर सिंह , सूबेदार ब्रह्मेश्वर सिंह , सुबेदार रामबिलास उरावं , ए. एन. ओ . कैप्टन रणजीत कुमार सिंह , बी. एच. एम. सांता बहादुर मगर आदि पूर्णकालिक प्रशिक्षक उपस्थित थे |